Uttarakhand: संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य पुलिस के 300 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुये कहा कि, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अबतक 300 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बदतर होते जा रहे हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमण की पहली वेव में 1900 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गये थे. उन्होंने बताया कि, हमारे पुलिस बल के 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. प्रदेश के मुखिया ने जानकारी देते हुये कहा कि, संक्रमण की दूसरी लहर में 300 पुलिस कर्मी अबतक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
More than 1,900 police personnel had tested positive for #COVID19 during the first wave. Now that the entire police force (25,000) has received both jabs of vaccine, only 300 have tested positive for the virus so far in the second wave: Uttarakhand DGP Ashok Kumar (in file photo) pic.twitter.com/sI90I8m23f
— ANI (@ANI) April 22, 2021
अगले तीन दिन तक सभी दफ्तर बंद
वहीं दूसरी तरफ, कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार से सभी ऑफिस को अगले तीन दिन के लिए बंद रखने का निर्णय किया है. इससे पहले प्रदेश भर में कोविड-19 के 3,998 नए मरीज सामने आए और 19 अन्य की मृत्यु हो गई. मुख्य सचिव ओम प्रकाश के संक्रमित होने की पुष्टि के एक दिन बाद उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले दस दिन में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों से अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है.
345 नये चिकित्साधिकारी मिले
इस बीच, राज्य लोक सेवा आयोग से स्वास्थ्य विभाग को 345 नए चिकित्साधिकारी मिल गए, जिनकी जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड प्रकोप के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी.
ये भी पढ़ें.
यूपी: आज रात 8 बजे से शुरू होगा 35 घंटे का लॉकडाउन, लोगों के घर से बाहर निकलने पर रहेगी सख्त पाबंदी