प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा. यहां जिले में रविवार को 304 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसमें नैनी केन्द्रीय कारागार के 33 कैदी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के इस जिले में अभी तक कुल 9,366 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


अब तक 149 की मौत
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार को संक्रमण से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. अभी तक प्रयागराज में संक्रमण से 149 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को 60 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 3419 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 2372 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है.


218 लोगों ने पूरी की क्वारंटीन अवधि
डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि रविवार को 218 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली. अभी तक कुल 3426 लोगों ने सफलतापूवर्क इस अवधि को पूरा किया है. इस बीच, नैनी जेल में रविवार को 33 बंदियों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही जेल में अभी तक कुल 157 कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि रविवार को कुल 100 बंदियों की जांच की गई जिसमें 33 बंदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.


ये भी पढ़ेंः
अनलॉक-4: यूपी सरकार ने भी जारी की गाइडलाइन्स, जल्द शुरू होगी मेट्रो, इन कामों को भी मिली छूट

कोरोना संक्रमण ने यूपी में ली 67 और मरीजों की जान, 6233 नए मामले आए सामने