(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 305 नये मामले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 61,566 तक पहुंचा
उत्तराखंड में कोरोना महमारी की रफ्तार में कमी आई है. गुरुवार को 305 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये.
देहरादून. उत्तराखंड में गुरुवार को 305 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट जारी की. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61,566 तक पहुंच गया. वहीं, राज्य में अब तक 56,529 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 3545 एक्टिव केस हैं.
आपको बता दें कि राज्य में अभी तक इस महामारी से 1009 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी तक 9,36, 728 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इनमें 17,974 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जबकि गुरुवार को 11,932 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बीच गुरुवार को टेस्टिंग के लिए 12854 सैंपल लैब में भेजे गए.
आइए एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ों पर
देहरादून - 78 नैनीताल - 33 पौड़ी - 33 हरिद्वार - 24 यूएसनगर - 24 टिहरी - 24 चमोली - 22 रुद्रप्रयाग - 21 पिथौरागढ़ - 14 बागेश्वर - 10 उत्तराकाशी - 08 अल्मोड़ा - 08 चंपावत - 06
ये भी पढ़ें.
यूपी: स्कॉलरशिप की सूचना में गड़बड़ियों के बाद 17 कॉलेज शक के दायरे में, जारी किया गया नोटिस