Corona Vaccine: उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 309 केंद्र, 16 जनवरी से होगा टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड में भी तैयारियां कर ली गई हैं. पहले चरण में 87,588 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है. इसके लिए 309 केंद्र तैयार किए गए हैं.
देहरादून. कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. टीकाकरण के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी तैयारी कर ली है. उत्तराखंड में पहले चरण में जिन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है उनकी पहचान कर ली गई है. पहले चरण में 87,588 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है. इसके लिए 309 केंद्र तैयार किए गए हैं. राज्य की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि हमने 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए हैं. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 547 डीप फ्रीजर बनाए गए हैं.
बता दें कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तथा तीसरे चरण में बाकी लोगों को टीका दिया जाएगा.
87,588 healthcare workers have been identified for vaccination in first phase in Uttarakhand. 309 sites are ready for vaccination. We have made 317 cold chain points & 547 deep freezers to keep Covid-19 vaccine safe: Uttarakhand Director General (Health) Dr Amita Upreti (11.01) pic.twitter.com/eA2XNbRLRB
— ANI (@ANI) January 12, 2021
16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते शनिवार को कहा था कि आगामी त्योहारों- लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू आदि को देखते हुए कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा. टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या तकरीबन तीन करोड़ है. इसके बाद 50 साल से ऊपर की आयु वाले गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिनकी अनुमानित संख्या 27 करोड़ के आसपास है.
ये भी पढ़ें: