यूपी में कोरोना संक्रमण के करीब 31 हजार मामले, एक दिन में कोविड जांच का बना नया रिकॉर्ड
यूपी में कोरोना के 30,983 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,13,361 हो गई है
![यूपी में कोरोना संक्रमण के करीब 31 हजार मामले, एक दिन में कोविड जांच का बना नया रिकॉर्ड 30983 new corona cases found in Uttar Pradesh यूपी में कोरोना संक्रमण के करीब 31 हजार मामले, एक दिन में कोविड जांच का बना नया रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/924a9d2e4b799cdd8c95c80632ba1c39_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. यूपी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार के पार आए हैं. रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत भी हुई है.
राहत की बात रही कि इस दौरान 36,650 इस बीमारी से ठीक हो गए. प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,13,361 हो गई है. इसके अलावा 10,04,447 लोग इससे ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,95,752 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 13,162 पहुंच गया है.
Uttar Pradesh reports 30,983 fresh COVID-19 cases (out of 2,97,021 tests), 36,650 recoveries, and 290 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2021
Total cases: 13,13,361
Total recoveries: 10,04,447
Active cases: 2,95,752
Death toll: 13,162
कोविड जांच का बना नया रिकॉर्ड
उधर, प्रदेश में कोविड जांच का नया रिकॉर्ड बन गया है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,97,000 से ज्यादा सैंपल्स टेस्ट किए गए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट का रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि यह राज्य की आक्रामक परीक्षा, ट्रैक एंड ट्रेस नीति का परिणाम है कि उन राज्यों की तुलना में यहां कम मामले सामने आ रहे हैं जिनकी आबादी यूपी से कम है.
We tested more than 2,97,000 samples yesterday which is a record in the country. This is a result of state's aggressive test, track & trace policy that we're getting less cases as compared to states who have less population than UP: ACS Information Navneet Sehgal pic.twitter.com/ry4CMRpa0i
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2021
ये भी पढ़ें:
यूपी: कोरोना को लेकर बनी कैदियों की रिहाई की योजना, इन्हें मिलेगी 60 दिन की पेरोल
देहरादून में 6 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, सार्वजनिक और निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)