मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, 19 हिंदू और 12 मुस्लिम जोड़ों ने की शादी
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में 31 जोड़ों की सामूहिक शादी हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय की मान्यताओं के अनुसार संपन्न हुई. प्रशासन की देखरेख में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराया गया.
मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. विभिन्न जगहों पर हुए सामूहिक विवाह आयोजनों में 31 जोड़ों ने शादी की. आयोजन में 19 हिंदू और 12 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए. मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में 31 जोड़ों की सामूहिक शादी हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय की मान्यताओं के अनुसार संपन्न हुई. प्रशासन की देखरेख में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. योजना के तहत हरेक जोड़े को 51 हजार की राशि दी गई, जिसमें कुल 15 लाख 81 हजार की धनराशि व्यय की गई.
बीजेपी सांसद समेत कई नेता हुए शामिल सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, किठौर से विधायक सत्यवीर त्यागी और मेरठ कैंट से विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल शामिल हुए. बीजेपी नेताओं ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर उन्हें सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिए. समारोह स्थल पर जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. मुश्ताक अहमद, जिला पिछड़ा वर्ग कल्यााण अधिकारी महेश कुमार कंडवाल, उपजिलाधिकारी मवाना कमलेश गोयल, खंड विकास अधिकारी माछरा भी शामिल हुए.
बता दें सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मेरठ में भगवती फार्म हाउस, गढ़ रोड़, नारायण ग्राण्ड फार्म, सिवाया एवं आरएस फार्म पर हुआ.
ये भी पढ़ें: