Char Dham Yatra 2022: 12 दिनों में 31 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप, डीजी हेल्थ ने बताई इन मौतों की असल वजह
Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा शुरू होने के 12 दिनों में 31 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप मच गया है. डीजी हेल्थ डॉ शैलजा भट्ट का कहना है कि ये मौतें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं
![Char Dham Yatra 2022: 12 दिनों में 31 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप, डीजी हेल्थ ने बताई इन मौतों की असल वजह 31 Pilgrims Died in 12 days in Char Dham Yatra, DG Health Dr Shailja Bhatt told the real reason Char Dham Yatra 2022: 12 दिनों में 31 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप, डीजी हेल्थ ने बताई इन मौतों की असल वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/126acd98c8aa71ebbdaaeeebd19b1301_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
31 Pilgrims Died During Char Dham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 31 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं. इनमें से एक बद्रीनाथ (Badrinath) के स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. प्रदेश की डीजी हेल्थ डॉ शैलजा भट्ट (Shailja Bhatt) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि इन सभी मौतों की वजह हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और माउंटेन सिकनेस है. उत्तराखंड में इस बार बड़ी संख्या में चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन इस यात्रा को शुरू हुए अभी सिर्फ 12 दिन ही हुए हैं ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जान जाने से प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
चार धाम की यात्रा को दौरान इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जान जाने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद यात्रियों के स्वास्थ्य और सेफ्टी को देखते हुए विभाग की तरफ से कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, इन दिशा निर्देशों के मुताबिक चार धाम की यात्रा से पहले श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं, इसके साथ ही अगर कोई बीमारी है तो डॉक्टरों के परामर्श का पर्चा और उनका संपर्क नंबर अवश्य अपने साथ रखे. इसके अलावा हार्ट रोगी, शुगर और हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को ऊंचाई पर जाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
'बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है', अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना
चार धाम यात्रा में फैली अव्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के लिए 104 हेल्पलाइन जारी किया गया है. इसके अलावा चार धाम की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर एंबुलेंस के लिए 108 हेल्पलाइ नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है. कोरोना के दो साल बाद चार धाम यात्रा शुरू हुई है, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से काफी अव्यवस्था भी फैल गई है.
ये भी पढ़ें-
Chardham Yatra 2022: हफ्तेभर में 26 यात्रियों की मौत से उठ रहे सवाल, अब किए जा रहे ये इंतजाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)