UP Corona Update: यूपी में सामने आए 34,379 नए मामले, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
यूपी में अब तक 94,70,345 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं. इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं.
![UP Corona Update: यूपी में सामने आए 34,379 नए मामले, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत 34,379 new Coronavirus cases in UP, more than 10 thousand people have died so far UP Corona Update: यूपी में सामने आए 34,379 नए मामले, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/8f3fdcb60d1b20220557db1c8efa96c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछलों 24 घंटों में यूपी में 34,379 नए मामले सामने आए हैं. हालात ये हैं कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. इसी वजह से कई अस्पतालों ने नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,379 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16,514 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,810 हैं. अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई.
ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे- एडीजी
अमित मोहन प्रसाद के मुताबकि यूपी में अब तक 94,70,345 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं. इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं. जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं.
वहीं दूसरी तरफ एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि जीवन उपयोगी दवाएं जैसे रेमडेसिविर की कालाबाजारी से निपटने के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ को निर्देश को दिए गए हैं, गिरफ्तारियां भी की गई हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सुचारू रूप से अस्पतालों में सप्लाई के लिए टैंकर किसी भी जनपद में आ रहे हैं उनको ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकर रेल मार्ग से आएंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Lucknow: ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं लोग, गैस कंपनी के बाहर लगी लंबी कतारें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)