लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के 353 लोग 'लापता' होने की खबर है. विभाग अब मामले की जांच एसटीएफ को देने की तैयारी में है.


खबर के मुताबिक, बेसिक शिक्षा के 353 लोगों का सुराग नहीं मिल रहा है. दरअसल, शिक्षा निदेशालय के अनुसार जिले में 8,337 लोगों का स्टाफ है, जिसमें से 8155 अभी क्रियाशील है. निदेशालय की माने तो इसमें से 7,688 लोगों का मानव संपदा पोर्टल पर सत्यापन हो चुका है. जबकि 353 स्टाफ का अब तक सत्यापन नहीं हुआ है.


बीएसए ऑफिस का दावा अलग
वहीं, बीएसए ऑफिस का दावा निदेशालय से अलग है. बीएसके ऑफिस का कहना है कि सभी स्टाफ के सत्यापन की पुष्टि हो चुकी है. कोई बाकी नहीं है. अब निदेशालय ने कहा अगर 17 दिसंबर तक बाकी स्टाफ का सत्यापन नहीं हुआ तो मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी जाएगी.


ये भी पढ़ें:



मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में अब 7 जनवरी को होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला


Coronavirus in UP: 24 घंटे में कोरोना से गई 21 लोगों की जान, 1381 नए मरीज भी मिले