Gorakhpur University: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं. प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 117 पदों पर देश भर से 3,572 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर मिलने वाली है. असिस्टेंट प्रोफेसर के  44 पदों के लिए 2,218 लोगों ने आवेदन किया है. यानी एक सीट पर 50 लोगों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी.


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने बताया कि प्रोफेसर के 23 पदों के लिए 101, एसोसिएट प्रोफेसर के 50 पदों पर 397 लोगों ने आवेदन किया है. प्रोफेसर में एक पद के लिए चार और एसोसिएट प्रोफेसर में एक सीट के लिए आठ लोगों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. 


गेस्ट फैकल्टी के लिए 237 आवेदन
ऐसे ही विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 32 अस्थाई पदों के साथ विभिन्न राजेगार परक कोर्स के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. इसके अंतर्गत 237 लोगों ने आवेदन किया है. गैर शैक्षणिक के 24 पदों के लिए 1,188 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. 


नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने रोजगारपरक कोर्स को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना शुरू किया है. इसके अंतर्गत 63 कोर्स को विद्या परिषद और कार्यपरिषद के साथ शासन से मुहर लगाते हुए शुरुआत की गई है. इन कोर्स में अध्यापन के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षक तैनात किए जाने हैं. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मई में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आवेदन की आखिरी समय सीमा को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें:


यूपी में बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, 19 की मौत, 24 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल


बीएसपी का बड़ा एलान, विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी दल के साथ नहीं करेगी गठबंधन