आगरा में लगातार फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, 102 लोगों की हो चुकी है मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 102 लोगों की वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है.
![आगरा में लगातार फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, 102 लोगों की हो चुकी है मौत 36 new cases of corona infection in agra uttar pradesh ANN आगरा में लगातार फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, 102 लोगों की हो चुकी है मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14024019/covid0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं. नए केस आने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2245 पर पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 32 मामले सामने आए थे. वहीं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1797 हो चुकी है. कोरोना की वजह से आगरा में मृतकों संख्या 102 तक पहुंच चुकी है.
कोरोना के नए मामलों को देखते हुए एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. ये 134 से बढ़कर 155 हो चुके हैं. वर्तमान में 346 एक्टिव केस शहर में हैं. आगरा में अब तक 73713 लोगों की जांच हो चुकी है. एक दिन में 1895 लोगों की जांच की गई है. जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक है.
अगस्त में कोरोना का ग्राफ
01 अगस्त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक.
02 अगस्त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक.
03 अगस्त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक.
04 अगस्त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक.
05 अगस्त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक.
06 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक.
07 अगस्त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक.
08 अगस्त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक.
09 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक.
10 अगस्त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2136, 101 की मौत, 1717 लोग हुए ठीक.
11 अगस्त, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2177, 102 की मौत, 1739 लोग हुए ठीक.
12 अगस्त, 32 नए, आगरा में कुल कोरोना संक्रमित, 2209, 102 की मौत, 1769 लोग हुए ठीक.
यह भी पढ़ें:
स्मार्ट मीटर फेल होने की जांच करेगी यूपी एसटीएफ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश
देवरिया में जिला पंचायत की ज़मीन से बेदखली के मामलों में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)