चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे में सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर है. हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा यूपी के लखीमपुर जिले के भी 60 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. ये सभी मजदूर यहां प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इस हादसे के बाद ज्यादातर परिवारों का अपनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. खबर के मुताबिक, सभी मजदूर लखीमपुर की निघासन तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं.


बता दें कि चमोली में ग्लेशियर का हिस्सा टूट जाने से ऋषिगंगा नदी में अचानक उफान आ गया था. उफान के कारण तपोवन पावर प्रोजेक्ट टूट गया है. हादसे के बाद यहां काम कर रहे मजदूर लापता हो गए हैं.





रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तपोवन में बनी सुरंग में अभी कई लोग फंसे बताए जा रहे हैं. रातभर लोगों को बाहर निकलाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. तपोवन सुरंग से कुछ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. हादसे के बाद सुरंग में काफी मलबा भर चुका है. सुरंग को खोलने का काम अभी जारी है.


मुआवजे का एलान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने और केंद्र सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा.


ये भी पढे़ं:



उत्तराखंड त्रासदी: जान गंवाने वालों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देगी राज्य सरकार, PM कोष से भी की जाएगी 2-2 लाख की मदद


जिंदगी की जीत: ITBP के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन, टनल से बाहर निकले मजदूर ने दिया ऐसा रिएक्शन