Mussoorie News: मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में लाए गए 36 प्रस्ताव, पार्किंग को लेकर ठनी रार
Mussoorie Parking: मसूरी में पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए सिविल अस्पताल के पास हुसैनगंज, कंपनी गार्डन और मासोनिक लॉज की पार्किंग के शेष भाग को लोन लेकर पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा.
Mussoorie Mall Road: मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 36 प्रस्ताव लाए गए हैं. मसूरी में पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि सिविल अस्पताल के पास हुसैनगंज, कंपनी गार्डन और मासोनिक लॉज की पार्किंग के शेष भाग को लोन लेकर पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा. जिसका सभासद प्रताप पवार, दर्शन रावत और कुलदीप रौछेला ने विरोध किया, उन्होंने कहा कि पालिका को लोन लेकर पार्किंग का निर्माण किया जाना उचित नहीं है.
पार्किंग का निर्माण का विरोध
उन्होंने कहा, नगर पालिका परिषद सक्षम पालिका है जो अपने संसाधनों से पार्किंग का निर्माण करवा सकती है. ऐसे में लोन लेकर पार्किंग का निर्माण का विरोध करते हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा लिखित में अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है. मसूरी मॉल रोड पर जवाहर फिश एकोरियम के पास तीन दुकानों का निर्माण किया गया था, जिसको लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मॉल रोड में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी.
प्रशासन द्वारा पारदर्शिता नहीं अपनाई गई
वहीं शौचालय निर्माण को लेकर एमडीडीए द्वारा पालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया था, जिसको बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया. मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाल में जीरो पॉइंट के पास 7 दुकानें और किक्रेंग के पास 6 दुकानों का निर्माण कराया गया था. इसमें 9 दुकानों को पालिका ने आवंटित कर दिया. इसपर सभासद गीता कुमाई ने कहा दुकानों के आवंटन में पालिका प्रशासन द्वारा पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है. उन्होंने कहा कि दुकानों के आवंटन प्रक्रिया की डिटेल रिपोर्ट उनके द्वारा मांगी गई थी, लेकिन सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया.
कैंपटी स्टैंड सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार
गीता कुमाई ने आगे कहा, पूर्व में भी पालिका द्वारा मसूरी वाल्मीकि मंदिर के पास डिस्पेंसरी को तोड़कर पार्किंग का निर्माण कराने के बात की गई थी. लेकिन डिस्पेंसरी तोड़ दी गई है, मगर पार्किंग कब बनेगी या किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा अनियोजित तरीके से कार्य किए जा रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. बोर्ड बैठक में कई क्षेत्रों के मार्गों को सार्वजनिक मार्ग घोषित करने के भी प्रस्ताव रखे गए. इसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. वह कैंपटी स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार के साथ बडोनी चौक पर इंद्रमणि बडोनी की 6 फीट लंबी मूर्ति लगाए जाने का भी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गए.
Uttarakhand News: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर निर्माण कार्य में तेजी, 67 किमी सुरंग बनकर तैयार