लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,665 नए मामले सामने आए जबकि 4,860 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अपर मुख्‍य सचिव (चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की जांच बढ़ा दी गई है. प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक कुल 1,53,533 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 1,05,79,701 नमूनों की जांच की गई है.


47,823 मरीजों का चल रहा है इलाज
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 47,823 मरीजों का इलाज चल रहा है. घर पर आइसोलेशन में 22,329 लोग हैं. प्रदेश में ठीक होने के बाद अब तक 3,56,826 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. प्रदेश में अब तक 2,22,297 संक्रमित मरीजों ने घर पर आइसोलेशन का विकल्प चुना है, इनमें 1,99,968 लोग आइसोलेशन की अवधि पूरा कर चुके हैं.





5977 लोगों की हो चुकी है मौत
प्रसाद ने बताया कि निजी अस्पतालों में 3,604 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे है. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अब बढ़कर 86.89 प्रतिशत हो गई. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण 60 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या अब 5977 हो गई है.


यह भी पढ़ें:



हाथरस मामले में यूपी के पंचायत राज मंत्री का बयान, पीड़ित परिवार ने लिखकर दिया था कि वे सरकार के कदम से संतुष्ट हैं


प्रयागराज: रोजाना बेटियों के साथ होती है छेड़छाड़, हफ्ते में रेप की दो वारदातों के बाद भी...ये है पुलिस का हाल