लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों की जान ले ली है. इसके अलावा इतने समय में संक्रमितों की संख्या में 2151 मरीजों का भी इजाफा हुआ है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 37 और लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में सबसे ज्यादा 8 मरीज कानपुर के थे. इसके अलावा लखनऊ में पांच, मुरादाबाद में चार, उन्नाव में तीन, मेरठ और झांसी में दो-दो और हमीरपुर, बागपत, कन्नौज, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, संत कबीर नगर, प्रयागराज, बिजनौर, बुलंदशहर, रामपुर, वाराणसी और गाजियाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई.


अब तक 1229 मरीजों की मौत
प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1229 हो गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2151 नए मामले भी सामने आए हैं. इनमें कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 230 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा लखनऊ में 212, झांसी में 151, वाराणसी में 95 और मुरादाबाद में 90 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान 1024 मरीज ठीक भी हुए. प्रदेश में अब तक 31855 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी विभिन्न अस्पतालों में 20204 मरीजों का इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: पीलीभीत में कलेक्ट्रेट के दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित, डीएम समेत कई कर्मचारियों पर संक्रमण का खतरा मंडराया


यूपी: बलिया जिले में 26 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 28 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले