लखनऊ,एबीपी गंगा। चुनाव आयोग की जांच में 37 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इनमें तमाम खामियां पाई गईं।अब इस सीट पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 14 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश ठुकराल का भी पर्चा गलत पाया गया। जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हुए हैं उन्होंने प्रशासन पर जबरन पर्चा निरस्त करने का आरोप लगाया।


जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि छह मई को होने वाले मतदान के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था उनकी जांच की गई। जांच के बाद 37 उम्मीदवारों के पर्चे अधूरे पाए गए। इस आधार पर रिटर्निंग अफसर ने नामांकन निरस्त कर दिया है।


इन उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हुए


संगीता सिंह, संजय सिंह राणा, कामरान असद, परमहंस दास, अभिनंदन पाठक, रमेश ठुकराल, कैसर जहां, श्याम लाल पुजारी, मृदुल कुमार श्रीवास्तव, कमला देवी, सर्वेश गुप्ता, वेद प्रकाश, श्रीराम शर्मा, नासिर अली, राम सुंदर भूषण, राजवर्धन सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, सुरेश ठाकुर, शेख सिराज बाबा, ईशू शुक्ला, बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी, निगमेंद्र मिश्र, विक्रांत मोहन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, गुलाब अहमद, विजय प्रकाश, सुरेश चंद्र शर्मा, अमित श्रीवास्तव, राजेश, अनुभव शुक्ला, रजनी तिवारी, आशीष जॉन, इश्तियाक अली, बब्बन राजभर, आमिर खान, संतोष कुमार व आदित्य दीक्षित।


मैदान में बचे प्रत्याशी


राजनाथ सिंह (भाजपा), पूनम सिन्हा (सपा-बसपा गठबंधन), प्रमोद कृष्णम (कांग्रेस),अमर रायजादा( अभा जनसंघ), कपिल चौधरी (मेरा अधिकार दल), गनेश चौधरी (साफ पार्टी), गिरीश पांडेय (सर्वोदय भारत पार्टी), देव नरायण (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), फहीम (इंडियन नेशनल लीग), रमेश(आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक), राम सागर पाल : आवामी समता पार्टी, शमीम खान : नागरिक एकता पार्टी, अविनाश चंद्र जैन : निर्दलीय , जिमीदार सिंह : निर्दलीय