लखनऊ, शलैश अरोड़ा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की ज्यादा से ज्यादा जांच के लिये राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 849 हो गई है जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं, लखनऊ से चार नये कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आये हैं। राजधानी में मरीजों की संख्या 107 तक पहुंच गयी है। राज्य में 504 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। शुक्रवार शाम तक प्रदेश के 75 जिलों में 49 कोरोना की चपेट में अब तक आ चुके हैं। 849 में से 82 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


यूपी में जिलेवार मरीजों की संख्या


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 172 मामले आगरा में सामने आये हैं। वहीं राज्य की राजधानी में 107 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे तक अन्य जिलों में मरीजों की संख्या इस प्रकार है।


नोएडा में 92, मेरठ में 69 कोरोना पॉजिटिव


सहारनपुर में 53, मुरादाबाद में 33, कानपुर में 29, गाज़ियाबाद में 28 कोरोना पॉजिटिव

फिरोजाबाद में 27, शामली में 22, बस्ती व हापुड़ में 16-16 कोरोना पॉजिटिव

बागपत में 15, सीतापुर व बुलंदशहर में 14-14, बिजनौर में 13-13 कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी में 11, अमरोहा में 10 कोरोना पॉजिटिव...

बरेली, आज़मगढ़, प्रतापगढ़, महाराजगंज, औरैय्या, रामपुर, संभल में 6-6 कोरोना पॉजिटिव...

जौनपुर, गाजीपुर, बदायूं व मुज़फ्फरनगर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव

लखीमपुर खीरी, हाथरस, माथुर, कन्नौज, मैनपुरी में 4-4 कोरोना पॉजिटिव

मिर्जापुर व कासगंज में 3-3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, इटावा, रायबरेली, कौशाम्बी में 2-2 कोरोना पॉजिटिव

शाहजहाँपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोही, उन्नाव, संत कबीर नगर, गोंडा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस