प्रयागराजः कोरोना के 384 नए मामले आए सामने, चार और लोगों की संक्रमण से मौत
प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से चार और लोगों की मौत हो गई.
![प्रयागराजः कोरोना के 384 नए मामले आए सामने, चार और लोगों की संक्रमण से मौत 384 New Cases of covid 19 Positive found in Prayagraj प्रयागराजः कोरोना के 384 नए मामले आए सामने, चार और लोगों की संक्रमण से मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/08142217/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज, एजेंसी। प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिले में मंगलवार को 384 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिससे यहां अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या 12,453 पहुंच गई.
नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण से चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई जिससे यहां महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या 184 पहुंच गई है.
उन्होंने बताया कि उपचार के उपरांत 72 व्यक्तियों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 3500 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. डाक्टर सहाय ने बताया कि मंगलवार को 243 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया. अभी तक कुल 5377 लोग गृह पृथक-वास अवधि पूरी कर चुके हैं.
ऐसे करें कोरोना से बचाव गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-
1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे 2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे 3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें. 4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें. 5. खानपान का विशेष ध्यान रखें. 6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें
ये भी पढ़ेंः
यूपी: IAS अधिकारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत, 24 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती यूपीः आगरा में कोरोना के 85 नए मामले आए सामने, 3376 पहुंचा मरीजों का आंकड़ाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)