काशीपुर में ऑनलाइन वीडियो देख कर डाला ATM चोरी का प्रयास, चार दोस्त गए जेल
यूपी के काशीपुर में चार दोस्तों ने यूट्यूब पर वीडियो देख कर एटीएम चुराने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![काशीपुर में ऑनलाइन वीडियो देख कर डाला ATM चोरी का प्रयास, चार दोस्त गए जेल 4 Friends in UP tried to break ATM after watching Video on YouTube, Arrested ANN काशीपुर में ऑनलाइन वीडियो देख कर डाला ATM चोरी का प्रयास, चार दोस्त गए जेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/28025304/WhatsApp-Image-2020-07-27-at-8.58.29-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काशीपुर: आर्मी में भर्ती होने की इच्छा को लेकर काशीपुर स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे चार दोस्तों को ज्यादा पैसा कमाने का ऐसा लालच हुआ कि उन्होंने एटीएम तोड़कर लखपति बनने का प्रयास कर डाला. चारों युवकों ने सोशल मीडिया साइट यूट्यूब देखकर काशीपुर के बाजपुर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम से चोरी का भरसक प्रयास किया. चोरी का यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. काशीपुर पुलिस ने घटना के तीन दिन के भीतर चारों को दबोच लिया.
गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भाटिया अपने कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया की गत 27 सितंबर को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि अज्ञात चोरों द्वारा बाजपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के ताले काटे हैं, तथा एटीएम चुराने का प्रयास किया है. इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार की तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो युवकों द्वारा चोरी का प्रयास की घटना को अंजाम देते फुटेज सामने आई. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया.
सीसीटीवी फुटेज व पूर्व प्रकाश में आए अभियुक्तों से पूछताछ व मुखबिर की सूचना पर बीते रोज खड़कपुर रेलवे फाटक के पास चार युवकों को धर दबोचा गया. इनकी पहचान गुड्डू, संजीव, कमल, दीपक के रूप में हुई. पूछताछ के बाद चारों युवकों द्वारा खुद को आर्मी भर्ती की तैयारी करना बताया गया तथा पैसा कमाने के उद्देश्य से उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया इस घटना को अंजाम देने के लिए अच्छे हथियार ना होने के कारण युवक एटीएम से पैसा नहीं चुरा पाए. पुलिस ने चारों युवकों को जेल भेज दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)