Prayagraj Tomato News: प्रयागराज में सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए दबंग, इस वजह से भड़का गुस्सा
Prayagraj Crime News: महिला के परिजनों ने गाली गलौज का विरोध किया. कुछ देर बाद दबंद ने दुकान पर साथियों को बुला लिया. विवाद बढ़ता देख परिजन महिला के समर्थन में जुट गए.
UP Crime News: सोने-चांदी के जेवरात और रुपए लूट की वारदात आए दिन होती रहती है. लेकिन प्रयागराज में टमाटर लूट का अनूठा मामला सामने आया है. लूट का विरोध करने पर दबंगों ने महिला दुकानदार समेत परिजनों की पिटाई कर दी. घटना झूसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव की है. दो दिन पहले संतोष देवी की दुकान पर एक युवक 10 रुपए का टमाटर लेने आया. महिला दुकानदार ने 10 रुपए का टमाटर देने से इंकार कर दिया. युवक को बताया गया कि टमाटर का भाव 120 रुपए प्रति किलो हो गया है. इसलिए 10 रुपए का टमाटर नहीं दिया जा सकता. 10 रुपए का टमाटर नहीं मिलने से युवक भड़क गया और महिला दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगा.
मारपीट कर चार किलो टमाटर जबरन ले गए दबंग
महिला के परिजनों ने गाली गलौज का विरोध किया. कुछ देर बाद दबंद ने दुकान पर साथियों को बुला लिया. विवाद बढ़ता देख परिजन महिला के समर्थन में जुट गए. आरोप है कि दबंग महिला दुकानदार समेत परिजनों की पिटाई कर चार किलो टमाटर जबरन ले गए. पीड़िता झूसी थाने गुहार लगाने पहुंची. दबंगों को महिला के थाने जाने की भनक लग गई. दबंग अगले दिन दोबारा महिला की दुकान पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी.
महिला को पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी
पुलिस ने धमकी देने और टमाटर लूटने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है. चार किलो टमाटर लूट की घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बनी हुई है. लोग दबंगई के पीछे टमाटर की कीमत आसमान पर पहुंचने को वजह मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दबंगों को पुलिस का खौफ नहीं है.