Hathras News: जो टीका छोटे-छोटे मासूम बच्चों को जिन्दगी देता है, जो टीका बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाता है, उनको स्वस्थ रखता है, उसी टीके ने एक नन्हें मासूम बच्चे की जान ले ली. ये मामला हाथरस (Hathras) जिले के सासनी थाना क्षेत्र के गोहाना गांव का है जहां चार महीने के बच्चे का टीकाकरण (Vaccination) किया गया था लेकिन इस टीके की वजह से उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जान ही चली गई. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


टीकाकरण से हुई 4 महीने के मासूम की मौत


खबर के मुताबिक सासनी के गोहाना गांव में बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम गोहाना गांव में टीकाकरण के लिए पहुंची थी. इस टीम ने यहां कई बच्चों का टीकाकरण किया. इनमें से इसी गांव के रहने वाले नरेश का चार महीने के बेटा भी शामिल था. उनके बेटे का नाम कान्हा था. चिकित्सा टीम ने जब कान्हा का टीकाकरण किया तो उसके बाद से ही उसकी तबीयत खराब हो गई. रात को बच्चे की तबियत और ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद घबराए परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. 


बच्चे की मौत से गांव में कोहराम


टीकाकरण की वजह से हुई बच्चे की मौत के बाद पूरा गांव में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया और बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ एमओआईसी डा. एसपी सिंह ने बताया कि गांव में कई बच्चों का टीकाकरण हुआ था. जिसमें एक बच्चे की टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच का आश्वासन भी दिया.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: PM मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी में दिखा अलग नजारा, 'BJP के रंग' में रंगे लोग


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव