Jaunpur News: यूपी के जौनपुर में बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की कुछ घंटे के अंतराल पर मौत हो गई, कुछ ही घंटों के भीतर हुई इन मौतों से अस्पताल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये मौते ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस तरह की बातों से साफ इनकार कर रहा है. जबकि इसी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज ने दबी हुई जुबान में बताया कि अस्पताल में आधे घंटे के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बंद थी.
कुछ घंटों में 4 मौतों से हड़कंप
खबर के मुताबिक मऊ के जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इन्द्रवती देवी, फिरतू राम, केदारनाथ और बहादुर गंभीर बीमारियों की वजह से भर्ती थे. लेकिन बुधवार को कुछ घंटो के अंतराल पर इन चारों मरीजों ने एक के बाद एक कर दम तोड़ दिया. कुछ घंटों के बीच अचानक चार मरीजों की मौत होने से वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि ये सारी मौतें ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई हैं. ऑक्सीजन की बात आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि अस्पताल प्रशासन ऐसी बातों से साफ इनकार कर रहा है.
अस्पताल प्रशासन का आरोपों से इनकार
इस बारे में जब अस्पताल के सीएमओ लक्ष्मी सिंह से बात की गई तो उन्होंने इन तमाम आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये चारों मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. सभी को इलाज के बाद अस्पताल से रेफर किया गया था लेकिन ये कहीं जाने में असमर्थ थे. सीएमओ ने कहा कि ये चारों मौते नेचुरल हुई हैं.