Azamgarh News: यूपी (UP News) के आजमगढ़ (Azamgarh) अतरौलिया में छोटी सरयू (Saryu River) के किनारे सोमवार तड़के छठ पूजा (Chhath Puja) की खुशियाें को ग्रहण लग गया. पूजा में शामिल होने आए चार किशोर नहाने के दौरान गहरे पानी में जा समा गये. तीनों बच्चों को तो किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक बच्चे को बचाने में लोग असफल रहे.
हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना की वजह हाईवे निर्माण के लिए नदी से निकाली गई मिट्टी को बताया जा रहा है, हालांकि यह हादसा क्यों हुआ पुलिस इसकी छानबीन करने में जुट गई है.
भाभी कर रही थी पूजा, तभी सत्यम ने दोस्तों संग पानी में लगा दी छलांग
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी 16 वर्षीय सत्यम यादव की भाभी चमन छठ व्रत की थीं. पूरा परिवार तड़के घाट किनारे उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घर से निकला था. चमन पानी में उतर सूर्यदेव के उगने का इंतजार करने लगीं, जबकि परिवार के अन्य लोग गीत गाने एवं खुशियों में डूबे हुए थे. उसी समय सत्यम और उसकी रिश्तेदारी से आए दो सगे भाई अनिकेत, अभिषेक और एक अन्य किशोर को नहाने की सूझी और चारों ने नहाने के लिए सरयू के घाट से नदी में छलांग लगा दी.
रेस्क्यू कर 3 को बचाया गया
घटना को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि सूचना पाकर रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. रेस्क्यू कर तीन किशोरों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक किशोर को जिंदा नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि इस जगह पर छठ पूजा का आयोजन हबोता है इसकी जानकारी ग्राम प्रधान या किसी ग्रामीण ने उन्हें नहीं दी.
यह भी पढ़ें: