ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में चार साल के बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है. बच्चे को लापता हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस की बेरुखी से नाराज परिजन खुद ही हाथों में लिये पोस्टर-बैनर लिए उसे ढूंढ रहे हैं. हालांकि डीसीपी से मुलाकात के बाद पुलिस केस दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई है.


चार वर्षीय बच्चे के गायब होने का मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव का है. 22 जनवरी को चार वर्षीय रितिक घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. परिजनों ने रितिक को आसपास में काफी ढूंढा, लेकिन नहीं मिल पाया. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों ने डीसीपी से मुलाकात भी की. परिजन स्वयं ही बैनर पोस्टर लेकर गली-गली, गांव-गांव जाकर बच्चे को ढूंढ रहे हैं. वहीं, डीसीपी से मुलाकात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.


अभी तक बच्चे की जानकारी नहीं
लापता मासूम बच्चा रितिक के पिता का कहना है कि 22 तारीख को घर के बाहर से बच्चा लापता हो गया अभी तक उसकी कोई भी जानकारी नहीं लगी है. हम लोग बैनर-पोस्टर लेकर गली-गली जा रहे हैं जिससे इस बैनर-पोस्टर को देखकर हमारा बच्चा हमें वापस मिल जाए. बच्चे के पिता किराना स्टोर चलाते हैं. उनका कहना है कि अभी तक हमारे पास किसी भी तरह की रंगदारी के लिए फोन नहीं आया है.


ये भी पढ़ें:



मुरादाबाद: बस-ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान


यूपी: थानों में नहीं लगेगी टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट, HC ने दिया बैनर हटाने का निर्देश