Ayodhya Development Authority News: अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से जारी 40 अवैध कॉलोनियों की लिस्ट को नगर आयुक्त विशाल सिंह ने फर्जी बताया है. उन्होंने दावा किया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिस्ट गलत है और मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कोई लिस्ट जारी नहीं की है. जांच अभी अयोध्या विकास प्राधिकरण का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण का क्षेत्र परिवर्तन दल के क्षेत्र में बंटा होता है.
'अयोध्या में 40 अवैध कॉलोनियों की लिस्ट फर्जी'
टाउन प्लैनिंग से रिपोर्ट बनने के बाद परिवर्तन दल के जेई जांच करते हैं और फिर जांच के बाद कार्रवाई होती है. मैंने कल भी कहा था और मैं फिर कह रहा हूं. अयोध्या के सुनियोजित विकास में किसी भी प्रकार अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान प्रक्रिया को ध्यान में रखा जाएगा. ना कि सोशल मीडिया के माध्यम से लिस्ट की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. राजनीतिक लोगों की छवि धूमिल करना ना उद्देश होना चाहिए और ना ही है. जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
Ayodhya: अयोध्या में जमीन पर अवैध कब्जा, लिस्ट में बीजेपी विधायक और मेयर के नाम शामिल
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने जांच के दिए आदेश
मेरी मीडियाकर्मियों से बात हुई थी. मैंने बताया था कि हम लिस्ट बनाएंगे और जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी. लिस्ट में क्या है, क्या नहीं है जब हम जारी करेंगे तो जानकारी आपके पास आ जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से सूची जारी करने की बात बेबुनियाद है. इससे पहले खबर आई थी कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जमीन की खरीद बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त 40 लोगों के नाम जारी किये थे. सूत्रों का कहना था कि माझा जमथरा से गोलाघाट अयोध्या तक के क्षेत्र में कई बड़े नेताओं और अफसरों से लेकर सफेदपोशों तक ने बड़ी-बड़ी जमीनें खरीद रखी हैं.