कानपुर: हैरान करने वाली खबर...191 मरीजों में से मदरसे के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव
यूपी में आगरा के बाद कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा शिकार कानपुर हुआ है। यहां मरीजों की संख्या 191 तक पहुंच गयी है। बड़ी खबर ये हैं कि इनमें मदरसे के 40 छात्र हैं
कानपुर, प्रभात अवस्थी। कानपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अबतक लगभग 191 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इन आकड़ों के बीच सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से लगभग 40 मदरसे के छात्र कोरोना संक्रमित हैं।
कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं और इन आकड़ों को बढ़ाने में मुख्य भूमिका जमातियों की है। यही नहीं दिल्ली मरकज से निकल कर जमाती कानपुर की मछरिया मदरसे, जाजमऊ के असर्फाबाद मदरसे और कुलीबाज़ार के मदरसे में गए थे जिसके बाद कानपुर में लगभग 40 छात्र पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें अधिकतर बिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
इस बीच कानपुर मेडिकल कालेज के हैलेट अस्पताल में जमातियों के द्वारा वार्ड बॉय के साथ मारपीट करने और खाने में लात मारने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को मेडिकल कालेज प्रिंसिपल आरती लालचंदानी ने बताया था कि जिन जमातियों का हैलेट में इलाज चल रहा है जब उनको वार्ड ब्वॉय खाना देने गए तो उन लोगों ने बदतमीज़ी की। जमातियों ने बिरयानी और नॉन वेज की मांग की। यही नहीं खाना देने गए वार्ड ब्वॉय के साथ मारपीट भी की थी जिसके बाद हैलेट प्रशासन ने तहरीर दी है जिसपर स्वरूप नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।