बिजनौर. यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद कोरना नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. अपने उम्मीदवारों की जीत की खुशी में कई जगहों पर विजय जुलूस निकाले देखा जा सकता है. हालांकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव नतीजों के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस ना निकालने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.


बुलंदशहर में भी पंचायत चुनाव में जीत का जमकर जश्न मनाया गया. दर्जन भर गावों में विजयी प्रधानों ने कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जिया उड़ाई. गांवों में जीत की खुशी में जमकर जश्न मनाया गया. इस दौरान लोगों के चेहरे पर ना थो मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.


प्रधान के समर्थक अर्धनग्न होकर जमकर नारेबाजी करते जुलुस निकाल रहे हैं. इसके अलावा जीते हुए प्रत्याशी फिल्मी अंदाज में कार के बीच से निकलकर भीड़ से गले में मालाएं डलवा रहे हैं. डीजे के गाने पर समर्थक थिरक रहे हैं तो कहीं नोटों की बरसात की जा रही है. खुलेआम दिन दहाड़े हर्ष फायरिंग की जा रही है. 


40 आरोपी गिरफ्तार
हालांकि, विजय जुलूस को लेकर एसपी ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस ने आनन-फानन में 62 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है जबकि 40 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. बाकी फरार 22 लोगो को पकड़ने के लिए टीमे गठित कर दी गयी है.


ये भी पढ़ें:


योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश- मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में दी जाए प्राथमिकता


अखिलेश यादव का आरोप- ग्रामीण इलाकों में जानलेवा साबित हो रहा है कोरोना को लेकर सरकार का 'झूठ'