लखीमपुर: देवभूमि में पानी का सैलाब कुछ इस कदर उमड़ा कि देखते ही देखते करीब दो सौ लोग लापता हो गए. इस आपदा की कहानी में लखीमपुर का दर्द भी शामिल है. यहां ऐसे कई परिवार हैं, जिनके अपने इस इस जल प्रलय के बाद से लापता हैं. हादसे के बाद से इनके परिवारों का बुरा हाल है. यहां से 34 लोग लापता हैं. सेना और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के रेस्क्यू ऑपरेशन से इनके दिल में उम्मीदें तो हैं, लेकिन उत्तराखंड से आने वाली हर बुरी खबर अनहोनी की आशंका को बल दे देती है. यहां निघासन तहसील के इच्छानगर, भैरमपुर और बाबूपुरवा गांवों में अब सिर्फ आंसू, दर्द और चीखें ही देखने को मिल रही हैं.


श्री कृष्ण, राजू, जगदीश, उमेश, मुकेश, रामतीर्थ, इरशाद, प्रमोद, सूरज, हीरालाल, विमिलेश, ऐसे दर्जनों नाम हैं, जो अपना घर-बार छोड़कर इस आस में तपोवन के पावर प्रोजेक्ट में काम करने गए थे कि चार पैसे घर में आएंगे तो दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त हो जाएगा. बाबूपुरवा गांव में थारू समाज के लोग उत्तराखंड में ही मजदूरी का काम करते हैं. इस गांव के 6 लोग ऋषि गंगा पावर प्लांट में मजदूरी का काम करने गए थे. इनमें से एक विमल की खबर तो आ गई, लेकिन बाकी 5 का कोई पता नहीं है.


सूरज की मां रोते रोते बेहोश हो रही है, तो विमिलेश की पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. वहीं इच्छा नगर के रहने वाले राजेन्द्र शाह के परिवार पर तो कुदरत ने भारी कहर बरपाया है. राजेन्द्र के परिवार के 6 संदस्य इस आपदा में लापता हो गए. जिस भतीजे राजू की दो महीने बाद शादी होनी थी, वो भी इस आपदा का शिकार हो गया.


इस गांव के 16 लोगों का जल प्रलय के बाद से कुछ अता पता नहीं है. हालांकि इसी गांव के मुजीब, इरशाद, आबिद खुशनसीब हैं, जो सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि जिले से बड़ी तादाद में लोग आसपास के राज्यो में काम काज के लिए जाते हैं. इनमें उत्तराखंड जाने वाले लोगों की तादाद अच्छी खासी है. जिला प्रशासन भी इस आपदा के शिकार हुए लोगों का आंकड़ा जुटा रहा है. लखीमपुर के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है यहां के जिन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है, उनके संबंध में उत्तराखंड सरकार से संपर्क किया जाएगा. फिलहाल जिले से 34 लोगों की जानकारी मिली है, जो लापता हैं.


Farmers Protest: क्या मोदी सरकार के दबाव में Sachin Tendulkar और Akshay Kumar जैसे बड़े सितारों ने किए ट्वीट? महाराष्ट्र सरकार कराएगी जांच