देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 411 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,432 हो गई है. वहीं, कोरोना के कारण दो मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 33 वर्षीय मरीज की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई. वहीं, एम्स ऋषिकेश में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. बतादें कि महामारी से प्रदेश में अब तक 136 मरीजों की जान जा चुकी है.


हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में मिले हैं. हरिद्वार में कोरोना के 143 मरीज मिले हैं. वहीं, देहरादून में 82, नैनीताल में 49, टिहरी में 39, अल्मोड़ा में 36 और उधमसिंह नगर में 32 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 6470 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 3787 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, कोविड-19 के 39 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.


मास्क ना पहनने वालों पर सख्त कार्यवाही के आदेश
उधर, उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना और सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी माना की लापरवाही करने वालों की वजह से राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. इस कारण अब बिना मास्क लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 5130 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा


पीएम मोदी को सीएम योगी ने बताए यूपी में कोरोना संक्रमण के हालात, प्रदेश में 33 लाख से ज्यादा लोगों की हुई जांच