यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4186 नए केस, 69 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 69 लोगों की मौत हुई है.
![यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4186 नए केस, 69 लोगों की हुई मौत 4186 new cases of coronavirus infection in uttar pradesh यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4186 नए केस, 69 लोगों की हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18041714/covid111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के 4,186 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 69 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,186 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 50,893 मरीजों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 69 और लोगों की मौत के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,515 हो गई है. अब तक कुल 1,04,808 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,58,216 मामले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई है. राजधानी लखनऊ में 8, मुरादाबाद में 6, प्रयागराज और उन्नाव में 4-4 मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं. अब तक इस संक्रमण से सबसे अधिक 309 लोगों की मौतें कानपुर नगर में हुई हैं. इस संक्रमण के कारण अब तक लखनऊ में 217, वाराणसी में 125 और मेरठ में 123 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
बरेली: कोरोना मरीज के वायरल ऑडियो-वीडियो मैसेज से लखनऊ तक हड़कंप, डॉक्टरों पर लगाये बेहद गंभीर आरोप
ब्राह्मणों की हत्या को लेकर विधायक देवमणि द्विवेदी ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)