मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से वृन्दावन दर्शन के लिए आए स्कूली बच्चों की हालत एक ढाबे पर खाना खाने खराब हो गई। ढाबे का खाना खाने से 42 छात्र - छात्राओं की हालत बिगड़ गई है, जिसमें एक दर्जन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वृन्दावन से लौटते वक्त रास्ते में इन बच्चों ने एक ढाबे पर खाना खाया था।


आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर टोल के पास पहुंचते-पहुंचते बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को पहले फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दर्जन छात्रों को की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।


फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रामवीर सिंह ने बताया, ‘बस्ती जिले के उर्मिला शिक्षा शांति निकेतन इंटर कॉलेज के 42 छात्र-छात्राएं शनिवार को वृन्दावन घूमने आए थे। देर शाम जब वे यहां से लौट रहे थे, तो पागल बाबा मंदिर के पास स्थित एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया था। ढाबे का खाना खाने से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई, जिसकी वजह से सबकी हालात बिगड़ने लगी।’


डॉ. रामवीर ने बताया, ‘बच्चों और उनके टीचरों को उल्टी, पेटदर्द, दस्त आदि की शिकायत थी। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर महुअन टोल के समीप प्रिंसिपल संजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीएचसी पर सूचित किया गया। फिर रात करीब साढे़ दस बजे पुलिस ने उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।’ उन्होंने बताया कि हालात खराब होने की वजह से करीब एक दर्शन बच्चों को आगरा रेफर करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हालत खराब होने के कारण करीब एक दर्जन छात्रों को आगरा रेफर करना पड़ा।


यह भी पढ़ें:


जवाहरबाग कांड: CBI की बड़ी लापरवाही, तत्कालीन एसपी सिटी और एसओ के तीन हत्यारे रिहा

मथुरा: मकान खाली कराने गई पुलिस के सामने किरायेदार के परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी

मथुरा: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी सहित पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार; एक फरार