नोएडा: नोएडा में गुरुवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 24,716 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार सुबह तक और 43 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान 80 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.


दोहरे ने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 542 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में कोरोना वायरस से 89 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक 24,085 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कुल 6,10,654 नमूनों की जांच की गयी है.


जल्द उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन
इस बीच नोएडा में जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. साथ ही व्यवस्थाओं का खाका तैयार कर स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों का प्रशिक्षण 27 दिसंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं. प्रथम चरण में 21,000 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाना प्रस्तावित है. वैक्सीन के स्टोरेज के लिए जिले में 13 कोल्ड चेन तैयार कर ली गई हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: गैंगरेप की रिपोर्ट लिखाने गई महिला से थाने में रेप, आरोपों की जांच शुरू