मेरठ, एजेंसी. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आये. नये संक्रमितों में जिले के किठौर से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी भी शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने इसकी जानकारी दी. त्यागी मेरठ के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजकुमार ने बताया कि बुधवार को 4879 नमूनों की रिपोर्ट आयी है, जिसमें से 44 में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.


उन्होंने बताया कि बुधवार को मिले अन्य संक्रमितों में 510 आर्मी बेस वर्कशॉप के दो जवान, तीन पुलिसकर्मी, एक प्राईवेट चिकित्सक शामिल हैं. इनके अलावा 16 महिलाएं संक्रमित मिली हैं. इनमें तीन महिलाएं अस्पताल कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है.


अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के सामने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1637 हो गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सफल उपचार के बाद अबतक 1107 मरीज परी तरह ठीक हो चुके हैं.


यूपी में 1685 नये मामले


प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगाता बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 1685 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 29 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बुधवार को एक हजार का आंकडा पार कर गई. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1685 नए मामले सामने आए हैं और 14,628 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस बीच 25,743 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं.


प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 29 और लोगों की मौत हो गई. इन मौतों के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या 1012 तक पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 14, 635 लोगों को रखा गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें.


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1685 नए मामले आए सामने, 1000 के पार पहुंची मृतकों की संख्या


यूपी में नहीं होगा लॉकडाउन, सरकार ने बताया- हर हाल में खुलेंगे पांच दिन बाजार