Etawah News: इटावा के जसवंतनगर के ग्राम नगला खुशहाली में कल देर रात शादी के तिलक कार्यक्रम में 45 वर्षीय युवक कमलेश की पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. दूल्हे के पिता और ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी युवक तिलक कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज़ था, जिसके बाद शराब के नशे में आरोपी ने घर से ले जाकर दूल्हे के चचेरे भाई कमलेश के पेट में गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमलेश को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


मृतक कमलेश की बेटी रिंकी ने बताया कि पिताजी घर पर ही थे. तभी पड़ोस में रहने वाले बृजेश घर पर आकर पिता को बुलाकर ले गया. मृतक की बेटी ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है. वहीं, दूल्हे के पिता रामनाथ ने बताया कि घर पर तिलक कार्यक्रम चल रहा था. वहीं पास में ही ग्रामीणों और मेहमानों का खाना और चल रहा था. आरोपी बृजेश को शादी में निमंत्रण नहीं दिया गया था. उनके चचेरे भाई कमलेश अपने परिवार के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. तभी गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.


सीओ ने दी ये जानकारी 


घटनास्थल पर पहुंचे सीओ जसवंतनगर राजीव प्रताप ने ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी हासिल की. सीओ ने हर्ष फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए कहा कि वाद विवाद के बाद कमलेश को गोली मारी गई. सभी पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के लिए राष्ट्रवादी माहौल बनाएगा आरएसएस, तिरंगा यात्रा और वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में क्या होगी CM योगी की भूमिका? पुष्कर सिंह धामी ने दिया जवाब