उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 466 नए मामले, 1155 लोगों की मौत
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 71,256 हो गई है.
![उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 466 नए मामले, 1155 लोगों की मौत 466 new corona positive found in uttarakhand 1155 people died so far ann उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 466 नए मामले, 1155 लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07023809/Coronavirus-Delhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 71,256 हो गई है.
वहीं, कोरोना से अब तक 65,102 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब एक्टिव केसों की संख्या 4368 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस ने राज्य में 1155 मरीजों की जान भी ली है.
देहरादून में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून में लगातार सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में देहरादून में सबसे ज्यादा 181 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर 5, चमोली 16, चम्पावत 7, हरिद्वार 53, नैनीताल 40, पौड़ी 65, पिथौरागढ़ 38, टिहरी 14, ऊधम सिंह नगर 23 और उत्तरकाशी में 15 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें:
पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का संचालन Lucknow-Delhi रूट पर बंद, रोजाना सफर कर रहे थे सिर्फ 20-30 यात्री
यूपी: 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ आज से खुले कॉलेज और यूनिवर्सिटी, इन बातों का रखें ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)