Bareilly Oxygen Plant: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन (Oxygen) की परेशानी झेलनी पड़ी. तमाम लोगों की मौत भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई थी. लेकिन, अब सरकार ने ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए देशभर में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने शुरू कर दिए है. बरेली (Bareilly) में भी 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इससे आस पड़ोस के मिलिट्री हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी. ऐसे ही एक प्लांट का उद्घाटन देहरादून में भी किया गया है. सेना ने दीवाली पर ऐसे 5 बड़े ऑक्सीजन प्लांट देशभर में लगाए हैं.  


लगाया गया 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट 
कोविड महामारी से निपटने की पहल के तहत, भारतीय सेना ने 5 स्थानों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं. प्लांटों का उद्घाटन कोविड 19 महामारी से जंग जीतने वाले और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों द्वारा किया गया, जिन्होंने महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया था. महामारी के भविष्य के प्रकोप से निपटने के लिए सेना द्वारा ये सराहनीय कदम उठाया गया है. बरेली में कोविड 19 से लड़ने के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए एरिया मुख्यालय की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए 48 लाख लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जीओसी यूबी एरिया एसएस महल ने सेना का मनोबल बढ़ाते हुए कोरोना काल मे उसके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की है.  


उत्तर भारत एरिया पंचशील ब्रिगेड के मेजर कुलदीप शर्मा ने बताया कि बरेली में संयंत्र का उद्घाटन वीर नारी विमला देवी, डब्ल्यू /ओ हवलदार गुलफाम सिंह द्वारा जीओसी यूबी एरिया, सीओएस यूबी एरिया, एमजी मेड यूबी एरिया, कमांडेंट एमएच बरेली और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान नर्सिंग अधिकारी और अस्पताल के कर्मचारी भी मौजूद रहे. एमएच देहरादून ने वीर नारी श्रीमती पिंकी मेहरा द्वारा डिप्टी जीओसी और एसटीएन कमांडर यूके सब एरिया, कमांडेंट एमएच देहरादून और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 2 तरल चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया. इसी तरह एमएच रुड़की में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. एमएच रुड़की में संयंत्रों का उद्घाटन स्वर्गीय कैप्टन राधाकृष्ण जोशी की पत्नी प्रभा देवी ने स्टेशन मुख्यालय रुड़की की उपस्थिति में किया. 


राष्ट्र की सेवा में सबसे आगे है भारतीय सेना
समारोह के दौरान वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया. ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन ने स्थानीय आबादी में विश्वास और विश्वास की भावना पैदा की है. भारतीय सेना जरूरत के समय में उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है और भविष्य में किसी भी महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय सेना हमेशा राष्ट्र की सेवा में सबसे आगे है. 



ये भी पढ़ें: 


Bareilly: दर्द दे गई दिवाली, 2 साल के बेटे को बचाने को कोशिश में जलकर राख हुई महिला


Zika Virus: कानपुर में बेकाबू हुआ जीका वायरस, एक साथ मिले 30 नए मरीज, 66 हुई संक्रमितों की संख्या