(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Updates Uttrakhand: राज्य में कोरोना संक्रमण के 482 नये मामले सामने आये, अबतक 72,642 केस
कोरोना दोबारा घातक रूप लेता जा रहा है. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 482 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, अब तक इस महामारी से कुल 1185 मरीजों की मौत हो चुकी है.
देहरादून: कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में पिछेले 24 घंटे में 482 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 72,642 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 66,147 एक्टिव केस हो गये हैं. वहीं, एक्टिव केस 4658 हैं. अब तक इस महामारी से राज्य में 1185 मौतें हो चुकी हैं. बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 9779 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए और 482 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है.
कोरोना के लिहाज से राहत की खबर ये है कि रिकवरी रेट में राज्य कुछ बेहतर स्थिति में है. बुधवार को भी अलग अलग जिलों में 444 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोना के सबसे ज्यादा 154 मामले देहरादून में सामने आये हैं.
गुरुवार को सामने आये जिलेवार संक्रमण के मामले इस तरह रहे हैं.
अल्मोड़ा 10 बागेश्वर 5 चमोली 41 चम्पावत 12 देहरादून 154 हरिद्वार 50 नैनीताल 59 पौड़ी 47 पिथौरागढ़ 44 रुद्रप्रयाग 12 टिहरी 15 ऊधम सिंह नगर 23 उत्तरकाशी 7 ये भी पढ़ें. रायबरेली: लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में घायल