देहरादून: कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में पिछेले 24 घंटे में 482 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 72,642 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 66,147 एक्टिव केस हो गये हैं. वहीं, एक्टिव केस 4658 हैं. अब तक इस महामारी से राज्य में 1185 मौतें हो चुकी हैं. बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है.


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 9779 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए और 482 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है.


कोरोना के लिहाज से राहत की खबर ये है कि रिकवरी रेट में राज्य कुछ बेहतर स्थिति में है. बुधवार को भी अलग अलग जिलों में 444 मरीज ठीक हुए हैं.


कोरोना के सबसे ज्यादा 154 मामले देहरादून में सामने आये हैं.


गुरुवार को सामने आये जिलेवार संक्रमण के मामले इस तरह रहे हैं.


अल्मोड़ा 10

बागेश्वर 5

चमोली 41

चम्पावत 12

देहरादून 154

हरिद्वार 50

नैनीताल 59

पौड़ी 47

पिथौरागढ़ 44

रुद्रप्रयाग 12

टिहरी 15

ऊधम सिंह नगर 23

उत्तरकाशी 7

ये भी पढ़ें.

रायबरेली: लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में घायल