उत्तराखंड में कोविड-19 के 493 नए मरीज सामने आए, राज्य में संक्रमण के मामले 47,995 तक पहुंचे
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 493 मामले सामने आये. वहीं, 11 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अबतक इस महामारी से 591 मरीजों की मौत हो चुकी है.
देहरादून. उत्तराखंड में मंगलवार को 493 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढकर 47,995 हो गयी. इसके अलावा इस अवधि में 11 और कोविड-19 मरीजों की मृत्यु हो गयी .
देहरादून में सबसे ज्यादा मामले
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 174 नए मामले देहरादून जिले में मिले आए जबकि टिहरी गढ़वाल में 65, उधमसिंह नगर में 60 और हरिद्वार में 53 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
राज्य में 500 से ज्यादा मरीजों की मौत
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 11 और कोविड मरीजों की मंगलवार को जान चली गयी. महामारी से अब तक प्रदेश में 591 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में अब तक कुल 38,059 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,122 है. प्रदेश में पाए गए कोविड-19 के 223 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें.
यूपी की इस महिला अधिकारी के 13 साल में हुये 17 ट्रांसफर, ऐसा रहा विवाद और तबादले का खेल
UP: हाथरस दुष्कर्म मामले में आईजी का चौंकाने वाला बयान, कहा- पीड़िता के साथ नहीं हुआ रेप