बरेली. इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में 49वें राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज हो गया है. चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों से आई 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चैंपियनशिप के पहले दिन आर्मी बैंड और इंवर्टिस एनसीसी कैडेट्स ने दर्शकों का मन मोह लिया. ये चैंपियनशिप जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में कराई जा रही है.
पहले दिन आठ टीमों के बीच हुआ मुकाबला
जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में हो रही इस चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर पहले दिन चार पूल की आठ टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. पूल ए के पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ. वहीं दूसरा मैच कर्नाटक और लेह के बीच खेला गया. तीसरा मैच हरियाणा और पुडुचेरी के बीच था जबकि चौथा मैच दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच हुआ.
इन टीमों ने जीते मैच
महाराष्ट्र की टीम ने 28/2 से अरुणाचल प्रदेश को मात दी, वहीं कर्नाटक ने 29/11 के स्कोर से जीत दर्ज की. हरियाणा ने 25/14 से पुडुचेरी को मात दी. वहीं, दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए 30/13 से मध्य प्रदेश को हराया.
बता दें कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं हैंडबॉल फेडरेशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय के साथ-साथ यूपी हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन डॉ विनय खंडेलवाल,अध्यक्ष आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार, डॉ. मनीष कुमार, मुकेश गुप्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: