Varanasi News: बनारस के घाटों पर अब हाई स्पीड की इंटरनेट सुविधा मिलेगी. गंगा आरती के अलावा घाटों पर भ्रमण करने दूर दराज से पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं. पर्यटकों और आसपास के लोगों को मोबाइल नेटवर्क ना होने की वजह से पर्याप्त इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती थी. कॉलिंग की भी समस्या से अक्सर जूझते लोग दिखाई देते थे. नेटवर्क कमजोर होने की वजह से लोगों को इंटरनेट का फायदा उठाने के लिए दूर जाना पड़ता था.
गंगा के घाटों पर मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा
अब समस्या का समाधान करने के लिए वाराणसी नगर निगम ने पहल की है. टेलिकॉम कंपनियों के सहयोग से घाटों पर 4G टावर लगाया जाएगा. सामनेघाट से लेकर नमो घाट तक टावर लगाने का नगर निगम ने खाका तैयार कर लिया है. बहुत जल्द डीपीआर बनाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी. टावर लगने से बिजली उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा. घाट किनारे रह रहे लोग बिजली बिल फोन से चुका पाएंगे.
टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से लगाए जाएंगे 4जी टावर
बता दें कि मोबाइल का नेटवर्क कमजोर होने की अक्सर शिकायत घाट किनारे रहने वाले लोग, गंगा स्नान, दर्शन-पूजन करने आए भक्त करते थे. नेटवर्क ठीक करने में बीएसएनएल की तमाम कोशिश असफल रहने के बाद अब नगर निगम आगे आया है. माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से टावर लगाए जाने पर नगर निगम को किराया मिलेगा. किराया मिलने से नगर निगम की आय में इजाफा होगा.