भारतीय जासूसों पर बनी 5 बेस्ट बॉलीवुड फिल्में, एक फिल्म में तो साथ दिखे थे Irrfan Khan और Rishi Kapoor
जासूसों को हमेशा से ही देश के लिए जान लेने और देने वाला ऐसा देशभक्त माना जाता है जो अपनी जान की परवाह न करते हुए अकेले ही दुश्मनों के मंसूबे नाकाम कर देता है।
![भारतीय जासूसों पर बनी 5 बेस्ट बॉलीवुड फिल्में, एक फिल्म में तो साथ दिखे थे Irrfan Khan और Rishi Kapoor 5 Best Bollywood Movies Made on Indian Spies; Irrfan Khan and Rishi Kapoor were seen together in a film भारतीय जासूसों पर बनी 5 बेस्ट बॉलीवुड फिल्में, एक फिल्म में तो साथ दिखे थे Irrfan Khan और Rishi Kapoor](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/12220610/Collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ, आईबी में काम करने वाले अनाम एजेंटों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। ये सीक्रेट एजेंट्स दुश्मन देश की जासूसी करते हैं और उनके षड्यंत्र को विफल करते हैं या फिर दुश्मनों को मार गिराते हैं। इस तरह की फिल्मों में हिट होने का अपार मसाला मौजूद रहता है।
एक था टाइगर (2012)
एक था टाइगर को रवीन्द्र कालिया के जीवन से प्रेरित फिल्म बताया जाता है। फॉर्मूला फिल्मों से ऊब कर सलमान ने रॉ के अंडर कवर एजेंट की भूमिका इस फिल्म में निभाई थी जो एक एनआरआई वैज्ञानिक की गतिविधियों पर नजर रखता है और उसे पता चलता है कि उसकी जो केअरटेकर है वह उसके जैसा ही काम पाकिस्तान के लिए करती है। कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
डी डे (2013)
इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। इरफान खान ने इसमें रॉ के स्पेशल एजेंट की भूमिका निभाई थी जो पाकिस्तान में डी कंपनी के हर कदम पर नजर रखता है। इस फिल्म को चर्चा तो खूब मिली थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। थ्रिलर के शौकीनों को यह फिल्म पसंद आई थी।
मद्रास कैफे (2013)
सुजीत सरकार की मद्रास कैफ एक रॉ एजेंट पर बनी बेहतरीन फिल्म है। इस पॉलिटिकल थ्रिलर का ताना-बाना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या और उसमें लिट्टे की भूमिका के इर्दगिर्द बुना गया है। जॉन अब्राहम के करियर की इसे सबसे बेहतरीन फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म में बारीकी से हर बात को पेश किया गया है और यह वास्तविकता के निकट लगती है।
बेबी (2015)
एक्शन स्पाय थ्रिलर 'बेबी' में रॉ के काम करने की शैली को बारीकी से निर्देशक नीरज पांडे ने दिखाया था। सीक्रेट एजेंट्स की एक टीम 'बेबी' नाम से बनाई जाती है जो उन आतंकियों को नष्ट करती है जो भारत पर हमला करने की योजना बना रहे थे। अक्षय कुमार ने अंडरकवर एजेंट अजय सिंह राजपूत की भूमिका निभाई थी। फिल्म को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षानुरूप सफलता नहीं मिली।
'राजी'
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी' को रिलीज हुए आज दो साल पूरे हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। इसमें आलिया एक भारतीय जासूस बनी होती हैं जो पाकिस्तान में जाकर जासूसी करती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो जासूसी पर आधारित हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)