इन कलाकारों ने न सिर्फ फिल्मी दुनिया में शोहरत हासिल की बल्कि लोगों के दिलों को भी जीता। हालांकि शुरुआती दिनों में ये सफर इन बौने कलाकारों के लिए आसान नहीं रहा था। खास बात ये भी है कि रितेश देशमुख अपनी फिल्म मरजावा में बौने के किरदार में दिखाई दिए थे। रितेश देशमुख इस फिल्म में भले ही बौने का किरदार निभाया हों, लेकिन मनोरंजन जगत के ऐसे कई कलाकार हैं जो वास्तव में बौने हैं और पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।


जूही असलम



इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जूही असलम का। जूही असलम बौनी सेलीब्रिटी हैं। जूही की हाइट 3.6 फीट है। वो कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बढ़ो बहू, जोधा-अकबर और बाबा ऐसो वर ढूंढो जैसे बड़े सीरियल में काम किया था।


लिलीपुट



अब बात करते हैं लिलीपुट की जो देख भाई देख, सीआईडी और मानो या ना मानो जैसे बड़े टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। लिलीपुट बहुत ही पुराने और पॉपुलर बौने एक्टर हैं। उनकी हाइट 3.5 फीट है। लिलीपुट ने 'बंटी और बबली', 'स्वर्ग', 'आंटी नंबर वन', 'कभी तुम कभी हम' कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।


अजय कुमार



अजय कुमार मलयालम फिल्मों के कॉमेडियन हैं। उनकी हाइट 2.6 फीट की है। वह मलयाली फिल्म  'अथ्भुथा द्वीपू' में नजर आ चुके हैं। उनकी इस फिल्म को तमिल में भी डब किया गया है।


ज्योति आम्गे



ज्योति आम्गे की हाइट 2.06 फीट है। इन्हें दुनिया के सबसे छोटे लोगों में गिना जाता है। ज्योति बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। सबसे कम हाइट की सेलेब होने के कारण ज्योति का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।