लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश की 5 जेलों को हाई सिक्योरिटी जेल घोषित करते हुए वहां नवीनतम तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं. इन जेलों की निगरानी की व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि लखनऊ जेल के अलावा आजमगढ़, चित्रकूट, बरेली और गौतमबुद्धनगर की जेल को 1-1 ड्रोन कैमरा दिया गया है. सभी 5 जेलों की निगरानी आज से ड्रोन कैमरे से शुरू कर दी गई है.


ड्रोन कैमरे संचालित करने के लिए सभी 5 जेलों के 2-2 जेल वार्डर को लखनऊ स्थित कारागार मुख्यालय में 3-3 दिन की ट्रेनिंग दी गई है. यह जेल वार्डर अपनी जेल के अन्य वार्डर को ड्रोन कैमरे के संचालन का प्रशिक्षण देंगे. ड्रोन कैमरा संचालित करने, उसे कंट्रोल करने और इसकी फीड को मुख्यालय के कंट्रोलरूम से लाइव देखने के लिए सभी 5 जेलों को एक-एक लैपटॉप भी दिया गया है. 


जेलों की सुरक्षा और मजबूत होगी- डीजी जेल


डीजी जेल का कहना है कि ड्रोन कैमरा से जेलों की संवेदनशीलता का लगातार परीक्षण किया जाएगा. जेलों की सुरक्षा और मजबूत होगी. अक्सर जेलों में बंदी उपद्रव करते हैं. आपस में मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करते हैं. भूख हड़ताल, पलायन और हिंसा की भी घटनाएं होती हैं. कई बंदी खुदकुशी भी कर लेते हैं. ड्रोन कैमरा से ऐसी घटनाओं पर समय रहते रोक लगाई जा सकेगी और जेलों का माहौल बेहतर बनाया जा सकेगा. ड्रोन कैमरे के माध्यम से अगर किसी जेल में कोई गड़बड़ी होती नजर आती है तो तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- यूपी की जनता को बदनाम करना छोड़ दें