नोएडा: निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा, सेटरिंग गिरने से 5 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर
नोएडा के सेक्टर 75 स्थित निर्माणाधीन मॉल स्पेक्ट्रम में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. निर्माण कार्य के वक्त मॉल की सेटरिंग गिर गई. हादसे में पांच मजदूर घायल हो गए.
![नोएडा: निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा, सेटरिंग गिरने से 5 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर 5 labourers injured as shuttering of under construction mall collapses in noida ANN नोएडा: निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा, सेटरिंग गिरने से 5 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/b25d4e30fe94fa41c55cb5edeb00a48b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. सेक्टर 75 स्थित निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा हो गया. बीती रात अचानक सेटरिंग गिरने से वहां काम कर रहे पांच मजदूर घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. निर्माणाधीन मॉल का नाम स्पेक्ट्रम बताया जा रहा है.
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि घायल मजदूरों में से एक मोइनुद्दीन मियां के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज़ के लिए सेक्टर 34 स्थित मानव रचना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं अन्य मजदूरों की पहचान लच्छू, सर्वेश और राजेश निवासी सोनभद्र और विनोद निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है. इन चारों को मामूली चोटें आई हैं. इनको इलाज के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की जांच शुरू
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब वहां 10 मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक सेटरिंग गिर गई. मामले की जांच की जा रही है. जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का मामला, ट्विटर, पत्रकार और कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज
बसपा के बागी विधायक बनाएंगे नया दल, विधानसभा अध्यक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)