Eid Celebration In Lucknow: लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा हुई जिसमें पांच लाख़ से ज्यादा लोगों ने इमाम ईदगाह (Lucknow Eidgah) मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली (Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali) की इमामत में नमाज़ अदा की और लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा पूरे देश में अमन एवं शान्ति के लिए विशेष दुआयें की. इस मौके पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) समेत कई प्रमुख लोगों ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी.


ईद पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का संदेश


ईद के मौके पर अपने संबोधन में ब्रजेश पाठक ने कहा, ''हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को अमन एवं शांति का पैगाम दिया है और ईद में हम एक दूसरे के गले मिल कर दुनिया को आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं.'' तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, ' हमारा प्रदेश गंगा जमनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल है और ईदगाह से हमेशा यही पैगाम दिया जाता है. लखनऊ में जिस स्थान पर रामलीला का मंचन किया जाता है, वह ईदगाह के सामने है.''


अखिलेश यादव ने भी दी ईद की बधाई


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा, ''हम सबको सब त्योहार मिलजुल कर मनाना चाहिए और यह हमारे देश की शान है.'' उन्होंने कहा कि ईद में हम गले मिलकर एक होने का संदेश देते हैं. ईदगाह समिति के अधिकारियों ने कहा कि ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची और उनके लिए नमाज अदा करने की विशेष व्यवस्था की गई.


फिरंगी महली ने दिया भाई-चारे का संदेश


मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद खुशी, भाईचारे और शांति का संदेश देती है और यह दिन पूरे देश और दुनिया में मनाया जाता है. ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए खालिद रशीद ने कहा, ''इस्लाम धर्म ने सबसे पहले मानव अधिकार को बताया है और विश्व को मानव अधिकार की अहमियत से अवगत कराया है.  इसके बहुत से उदाहरण इस्लामी शरीअत और इतिहास में मौजूद हैं.'' उन्होंने बच्चों में अच्छी शिक्षा की भी अपील की और लोगों से एक बच्चे को शिक्षा देने की जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया. 


Sambhal News: ईद की नमाज के बाद चली ताबड़तोड़ गोलियां, बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल


पर्यावरण का ख्याल रखने की अपील की


मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि, 'रमजान का पवित्र महीना हमें सिखाता है कि हमें नफरत और दुश्मनी की भावना को दूर कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए और भाईचारे, प्यार और सहानुभूति का संदेश देना चाहिए.' स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि "पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, विशेष रूप से वे जो कुरान में वर्णित हैं."


ये भी पढें-  


Eid Mubarak 2022: उत्तर प्रदेश में दिखाई दी ईद की रौनक, लखनऊ, कानपुर, शामली से आईं नमाज की खूबसूरत तस्वीरें