आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई कार, पांच लोगों की जलकर मौत
आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. कंटेनर से टक्कर के बाद कार में आग लग गई. हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई.
आगरा. यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. मंगलवार तड़के एक कार कंटेनर से टकरा गई. टक्कर लगते ही कार में आग लग गई. कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला जिस कारण पांच की जलकर मौत हो गई. हादसे के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
दिल दहला देने वाला ये हादसा खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले पर मंगलवार तड़के हुआ. सुबह पौने पांच बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई. इस जोरदार टक्कर के बाद कार में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक कार सवार दम तोड़ चुके थे.
मृतकों में एक महिला और बच्चा शामिल पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार ने कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई और पांच लोग जलकर राख हो गए. पुलिस ने मुताबिक कार लखनऊ के राज कुमार नाम के युवक की है. पुलिस ने बताया कि जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: