Mahapanchayat Preparation in progress: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. उधर, यूपी के मुजफ्फरनगर में इसी सिलसिले में 5 सितंबर को महापंचायत होने जा रही है. जीआईसी ग्राउंड में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. ग्राउंड में मंच बनाने व टेंट लगाने और लाउड स्पीकर लगाने का काम किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत ने कहा कि महापंचायत में करीब सात लाख किसान पहुंचेंगे. 


बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और उनका पूरा परिवार इस महापंचायत को सफल बनाने में लगा हुआ है. जीआईसी ग्राउंड में लग रहे टेंट और तैयारियों की जिम्मेदारी राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत को दी गई है. वहीं नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत आने वाले किसानों के ठहरने व खान-पान की तैयारी देख रहे हैं. नरेश टिकैत और राकेश टिकैत इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.


चरण सिंह टिकैत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया की देश के कई राज्यों से किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ किसान तो पहुंच चुके हैं और कई किसान देर रात तक पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों के रहने खाने की उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही जीआईसी ग्राउंड में टेंट, साउंड और मंच तैयार करने का काम चल रहा है. काम अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि देर रात तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा.


"सात लाख किसान पहुंचेंगे"
चरण सिंह टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान , हरियाणा, पंजाब, केरल समेत कई राज्यों से करीब 7 लाख किसान शामिल होंगे. ये महापंचायत ऐतिहासिक होगी.  इस पंचायत में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे जो किसान आंदोलन की दशा और दिशा तय करेंगे.


उन्होंने आगे कहा कि पंचायत को लेकर समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी भी जायजा लेने पहुंच रहे हैं. साफ-सफाई में प्रशासनिक अधिकारी मदद कर रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से ग्राउंड गीला हो गया है जिसे जल्द ही  सुखाने का काम किया जाएगा. फिलहाल इस महापंचायत में प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.



ये भी पढ़ें:


शायर मुनव्वर राणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, गिरफ़्तारी पर रोक लगाने से इनकार


महिला पुलिसकर्मी को 'रंगबाजी' पड़ी भारी, नौकरी से दिया इस्तीफा, बोली- "प्लीज मुझे ट्रोल ना करें"