UP News: IIIT इलाहबाद के 5 छात्रों ने रचा इतिहास, हासिल किया एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
IIIT प्रयागराज के पांच बच्चों ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस संस्थान के पांच बच्चों को 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का पैकेज मिला है.
IIIT Prayagraj Placement 2022: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, IIIT ने प्लेसमेंट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल IIIT इलाहबाद के 5 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. IIIT के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में संस्थान के सभी पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इन भाग्यशाली स्टूडेंट में प्रथम स्थान पर प्रकाश गुप्ता को गूगल ने एक करोड़ 40 लाख का सबसे ज्यादा पैकेज दिया है. वहीं IIIT के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में अपने सभी पूराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है. प्रकाश के अलावा बीटेक के छात्र अखिल सिंह को रुब्रिक को 1.2 करोड़, पलक मित्तल और अनुराग मकाडे को अमेज़न से 1.25 करोड़ का ऑफर दिया गया है. एमटेक के छात्र प्रशांत को अमेजन ने 1.25 करोड़ का पैकेज दिया है. यह पैकेज फेसबुक, एप्पल अमेज़न, नेटफ्लिक्स व गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के ओर से दिए गए हैं.
5 छात्रों को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज
इस साल IIIT के कैंपस सेलेक्शन में एमबीए में 75 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. सबसे ज्यादा पैकेज जो ऑफर किया गया है वह 35 लाख का है. छात्रों को एयरटेल, इम्पैक्ट गुरु, रुद्राक्षी टेक्नोलॉजीज, प्राइवेट लिमिटेड और यंग जैसी कंपनियों द्वारा पेश किया गया था.
इस आईआईआईटी के बीटेक से 328 छात्रों को प्लेसमेंट देने की प्रक्रिया अगस्त 2021 में शुरू की गई थी, जिसमें से 48 फीसदी को एमेजॉन, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, एपल और गूगल जैसी कंपनियों में नौकरी मिली थी, जबकि एमटेक 161 छात्रों को इस टीम में प्लेसमेंट के लिए मिला था। जिसमें से 93.75 प्रतिशत छात्रों को बड़ी फर्मों में नौकरी मिल गई.
एमटेक में मिला 100 फीसदी प्लेसमेंट
आईआईआईटी के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ विनीत तिवारी के अनुसार, आईआईआईटी में एमटेक में नए शिक्षण पाठ्यक्रम डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स की शुरुआत बहुत अच्छी रही है. इस कोर्स के पहले बैच के छात्रों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है. डॉ तिवारी ने बताया कि इस साल देश-विदेश से प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए संस्थान में आई हैं.
यह भी पढ़ें:
Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर
Amroha News: खुद बाइक लेकर सड़क पर उतरे एसपी, ट्रैफिक नियमों के पालन कराने के दिए सख्त निर्देश