Lakhimpur Kheri Flood: लखीमपुर खीरी में कई नदियां उफान पर, किनारे बसे गांव में घुसा पानी
Lakhimpur Kheri Flood: लखीमपुर खीरी की कई नदियां उफान पर हैं. नदी के किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया है. सड़कों पर दो-दो फीट पानी बह रहा है.
![Lakhimpur Kheri Flood: लखीमपुर खीरी में कई नदियां उफान पर, किनारे बसे गांव में घुसा पानी 5 tehsils affected by Lakhimpur Kheri floods ANN Lakhimpur Kheri Flood: लखीमपुर खीरी में कई नदियां उफान पर, किनारे बसे गांव में घुसा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/0fd05e0b91f7059ab2c80076b0bd9c62_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Flood: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बारिश और तीन दिन हुई बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में कई नदियां उफान पर है. नदी के किनारे बसे गांव में पानी पहुंच गया है, इससे सैकड़ों ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर दो-दो फीट पानी बह रहा है. जिसके कारण ग्रामीण मुख्यालय जाने के लिए मजबूर है. यह समस्या दशकों से चली आ रही है, लेकिन आज तक इन ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी. हालांकि जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था, साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा था.
लखीमपुर खीरी की बाढ़ से 5 तहसीलें प्रभावित रहती हैं. सदर तहसील के फूलबेहड़ इलाके में इन दिनों शारदा नदी का पानी उफान के साथ ही गांव में पहुंच गया. वहीं सड़क पर दो-दो फिट पानी बह रहा है. महिलाएं, बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी इसमें से निकलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रहने और खाने के लिए भी मुश्किलें खड़ी हुई हैं, वहीं सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है, साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है.
जनपद में दर्जनों गांव के अंदर या बाहर पानी भर चुका है. वहीं कई जगह पर सड़कों पर भी पानी चल रहा है. दर्जनों की संख्या में लोग अपना गांव छोड़कर तटबंध पर रुकने को विवश हैं. वहीं पर वह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. तटबंध पर रुके हुए ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग काफी दिनों से परेशान हैं. मजबूरी के कारण घर बार छोड़कर धूप में रहने को मजबूर हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं की जा रही है, साथ ही कहा कि यह पहली दफा नहीं है हमेशा की भांति इस बार भी हम लोग भगवान भरोसे रहने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)